जमशेदपुर – धारा 370 और 35ए हटाने पर भाजपा ने भव्य आतिशबाजी और लड्डू बाँटकर मनाया जश्न

40
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

देश के सर्वोच्च सदनों में कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने के संकल्प प्रस्ताव को बहुमत से पास कराने को भाजपा ने ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। इस आशय में मंगलवार शाम भारतीय जनता पार्टी ने साकची स्थित पार्टी मुख्यालय के समक्ष ज़ोरदार जश्न मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अनुआनी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के थाप और भव्य आतिशबाजी के बीच जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू ख़िलाकर बधाई दिये और आम राहगीरों के संग भी खुशियाँ मनायी। जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है कि नारों से समूचा क्षेत्र गूंजायमान रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने के प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताया। कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रवाद की प्रबल समर्थक है। चुनावी संकल्प को पूर्ण करते हुए भाजपा नीत केंद्र सरकार ने देश की सात दशक पुरानी माँग को पूर्ण कर दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल ने मोदी सरकार का आभार जताया। कहा कि वो सपना जो जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी, आखिरकार वो आंखों के सामने सच हो रहा है। मौके पर विशेष रूप से दिनेश कुमार, राजेश शुक्ल, देवेंद्र सिंह, भरत सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, राजन सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, हलधर नारायण शाह, अप्पा राव, बारी मुर्मू, सुनील बारी, नीरू सिंह, अमरजीत सिंह राजा, अंकित आनंद, मोहम्मद फ़ैयाज़, विजय शंकर पाठक, पप्पू सिंह, ज्योति अधिकारी, शैलेश गुप्ता, रॉकी सिंह,गौतम प्रसाद, आशिष गुलाटी, सुरेंद्र सिंह शिंदे, प्रोबीर चटर्जी राणा, निर्मल दीक्षित, महेंद्र प्रसाद, बंटी अग्रवाल, रंजीत पांडेय, देबाशीष झा, पप्पू उपाध्याय,अशोक सामंता,मुकेश चौधरी,बलबीर सिंह बबलू समेत सैकड़ों पार्टी नेता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More