
जमशेदपुर।हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा सावन के अंतिम सोमवारी (12अगस्त) पर साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होनेवाले भजन संध्या में इस वर्ष देश के मशहूर सूफ़ी भजन भजन सम्राट श्री कैलाश खेर अपने 15 सदस्यीय टीम के साथ आएंगे तथा भक्तों को भगवान शिव के भजनों से झुमाएंगे।
उक्त जानकारी मंगलवार को साकची स्थित होटल जेके रेसीडेंसी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने दी.उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को प्रत्येक वर्ष की भाँति संध्या 6 बजे आरंभ होगा तथा भजनों का कार्यक्रम चलता रहेगा. इसका प्रारंभ परंपरागत ढंग से शहर के भजन कलाकार बी कृष्णमूर्ति एवं उनके सहयोगी करेंगे. बारिश का मौसम होने कारण इसबार भी वाटर प्रुफ पंडाल का ही निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहती । साथ ही वहां आनेवाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के लिये खिचड़ी भोग तथा चाय व पानी की भी व्यवस्था रहेगी.
श्री कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलाशा के माध्यम से देश के ऐसे होनहार कलाकार को भी देश के सामने ला कर उन्हें ऐसा मंच प्रदान करने का और उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने का पिछले तीन वर्षों से अपने जन्मदिन के दिन से प्रारम्भ किया जो देश के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला । कैलाश खेर ऐसे कलाकार यूँ ही महान नहीं बनते , अपने साथ-साथ देश के ऐसे भटक रहे क़ाबिल एवं होनहार प्रतिभाओं को अपना स्नेह , प्यार एवं आशीर्वाद प्रदान करना और उनके उज्जवल भविष्य के लिये तन- मन-धन से सहयोग करना, कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिये उन्हें साधुवाद।
संवाददाता सम्मेलन में संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, चेयरमैन ब्रजभूषण सिंह, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कु , राजू मारवाह , जोगेंदर सिंह जोगी , महेन्दर सिंह, मंटू चावला, पी.एन पांडेय ,अश्विनी मुतरेजा , छोटे सिंह , बाउ पाजी , शिव शंकर सिंह , आदि मौजूद थे.
(1) बाबा बर्फानी होंगे मुख्य आकर्षण – कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंडाल में स्थापित 12 फीट का बाबा बर्फानी होंगे.
(2) साकची कालीमाटी रोड को आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमग किया जाएगा.
(3) वहां आनेवाले सभी अतिथि सर्वप्रथम बाबा बर्फानी से आशीर्वाद लेंगे, उसके बाद भजन का आनंद उठाएंगे.
(4) महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था- आयोजन हेतु बारिश की संभावना को देखते हुए लगभग पूरे मैदान को ही वाटरप्रुप पंडाल के रुप अच्छादित करने का प्रयास किया गया है. गुरुद्वारा मैदान के दोनों गेट संख्या 1 तथा 2 से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा. बारिश से बचाव के लिये प्रवेश गेटों से ही पंडाल होगा. महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था रहेगी. उन्हें प्रवेश गेट से लेकर सीटों तक बिठाने में महिला कार्यकर्ता तत्पर रहेंगी.
(5)सभी भक्तों के लिये चाय, पानी व प्रसाद की निसूल्क व्यवस्था रहेगी ।

(6) लगेंगे सीसीटीवी – आयोजन में आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ तथा उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर सीसीटीवी लगाये जाएंगे. आयोजक स्थानीय प्रशासन से मिलकर सुरक्षा के लिये आग्रह करेंगे. पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहेगी ।
(7) मिलेगा लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड – आयोजकों की ओर से इस वर्ष अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिये लाइफ टाइम एचिवमेंट एवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. उनके चयन की प्रक्रिया जारी है, जल्द ही उनके नामों की घोषणा की जाएगी.
दूल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड
साकची कालीमाटी रोड को दूल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जो आयोजन को चार चांद लगा रहा है. छोटी-छोटी लाइट अभी से अदभूत छटा बिखेर रहा है. संघ की ओर से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम को शांति व उल्लास से संपन्न कराने में अपना सहयोग पूर्व की भांति दें तथा संध्या 6 बजे तक स्थान ग्रहण कर लें.
बाबा बर्फानी से भक्त लेंगे आशीर्वाद
भक्तों के पंडाल में प्रवेश करते ही बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे, जहां वे पहले आर्शीवाद लेंगे. लगभग 12 फीट का बाबा बर्फानी लोगों के लिये श्रद्धा व आकर्षण होगा ।
Kailash Kher…
(FEW HIGHLIGHTS)