जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन की तीसरी सोमवारी को सीट गोरा स्थित सूर्य मंदिर में भोले बाबा का जलाभिषेक किया मुख्यमंत्री सुबह करीब 7:30 बजे बारीडीह बस्ती स्थित हरि मंदिर मैदान पहुंच गए थे। जहां हजारों शिव भक्तों ने उनका इंतजार कर रहे थे गाजे-बाजे के साथ मुख्यमंत्री यहां से कलश में जल लेकर पैदल सुर मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी सोमवारी के साथ साथ आज नागपंचमी भी है समस्त झारखंड वासियों को इस अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।उन्होंने भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा कि वे इतनी शक्ति दे कि राज्य की जनता की सेवा कर सकूं ।राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के लिए लगातार साढे चार वर्ष सेवा कर रहा हूं। मुझे दास के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है मैं उसे पूर्ण करने में लगा हूं आने वाले समय के लिए भी भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि राज्य के विकास को तेज गति देने की शक्ति दे राज्य को प्रगति के लिए सामर्थवन बनाएं।
Comments are closed.