जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय ने तीन तलाक़ रोकने वाला क़ानून बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाईदी है.उन्होने कहा कि समाज सुधार का सबसे सशक्त क़दम,नारी सशक्तिकरण का सबसे मज़बूत हथियार और प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है यह क़ानून.इससे राष्ट्र की एकता,अखंडता सशक्त होगी,समाज समरस बनेगा,नारी उत्पीड़न समाप्त होगा>
Comments are closed.