
जमशेदपुर।
युवाओं व छात्रों के कदम से कदम मिलाते हुये, हमेशा उनके मुद्दों को उठाने वाले बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षा की उन्नति की पहली सीढ़ी, व गरीबी से लड़ने वाला हथियार करार दिया है। विधायक घाटशिला प्रभात खबर छात्र छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है, इसलिए उस से घबराने की नहीं, बल्कि उसे एक चुनौती के तौर पर लेने की जरूरत है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, बिल गेट्स और महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देकर छात्रों को सफलता का मंत्र दिया। इसके अलावा विधायक ने लोगों को सरकार या संस्थाओं के भरोसे, उनके कदम उठाने का इंतजार करने की जगह, स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर सफलता की राह तलाशने की भी वकालत की।
यूनेस्को इंडिया के कार्यक्रम “जेनेरेशन अनलिमिटेड” के बारे में बात करते हुये कुणाल ने कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र में वर्ष 2030 तक, 10 से 24 बर्ष आयु वर्ग के सभी छात्र या तो स्कूल, कॉलेज में रहेंगे, या फिर वे प्रोफेशनल/टेक्निकल ट्रेनिंग कर रहे होंगे या फिर वे किसी रोजगार में रहेंगे, यही हमारा लक्ष्य है।
Comments are closed.