
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत डीजल एवं पेट्रोल की मुल्य वृद्धि को वापस लेने हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आमबगान मैदान साकची से पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिल कर राष्ट्रपति के नाम से मांग पत्र सौपा।
जिसमें पेट्रोल एवं डीजल में की गई मुल्य वृद्धि को वापस लेने के विषय को प्रमुखता से राष्ट्रपति से निवेदन करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी आप का ध्यान डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ती कीमत के तरफ जनहित में आकृष्ट करना चाहती है। बढ़ती महँगाई के समस्या के कारण आम जनता अपने परिवार के पालन पोषण में असमर्थ हो रही है। इस विषय पर आप केन्द्र सरकार के माननीय प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, पेट्रोलियममंत्री को तलब कर आम जनता की पीड़ा से अवगत कराने का कष्ट करेंगे। वर्तमान में चुनी गई पूर्ण बहुमत की सरकार किसी की बात सुनने को तैयार या बाध्य नही है। इस परिस्थिति में आम जनता के उपर माननीय वित्तमंत्री ने सिर्फ टैक्स का जमा पुंजी 80 हजार करोड़ बढ़ाने के उद्देश्य से एक्साईज डयुटी एवं सेस लगा दिए है। एैसा प्रतित होता है कि यह टैक्स बढ़ोतरी का कार्य प्रधानमंत्री के समक्ष अपने आप को प्रतिष्ठापित कर यह बताने का प्रयास है कि मेरे व्दारा 80 हजार करोड़ रू० राजस्व जमा कर लिया गया है। जब कि यह प्रयास गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारी की मार झेल रहे नौजवानों, पढ़ाई कर रहे छात्रों पर महँगाई की प्रत्यक्ष मार के समान है। सिर्फ या सिर्फ इस पीड़ा को आप समझ सकते है। अन्यथा पूर्ण बहुमत से जीती हुई वर्तमान सरकार जनता की समस्या पर लेश मात्र भी संज्ञान नही लेगी।
# आज क्रुड ऑयल का प्रति बैरल 70 डॉलर के लगभग है। जिसमें डीजल 68.14 रू० प्रति लीटर, पेट्रोल 71.34 (73.74 पावर) की किमत पर जनता खरीदने को मजबूर है।
जबकि 2013 क्रुड ऑयल 108.3 डॉलर प्रति बैरल किमत बढ़ गई थी तो 76.06 के भाव पर पेट्रोल बिक रहा था। यह अंतर जनता के अन्याय है।
# डीजल एवं पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों की कीमते बढ़ना शुरू हो गई है।
# सभी प्रकार के माल ढुलाई के भाडा में वृद्धि होना प्रारंभ हो गया है।
# फलों के दाम पहले से और महँगे हो रहे है।
# गृहिणियों का घरेलु बजट में बेतहासा बढ़ोतरी हो जाएगी।
# महँगाई बढ़ने से व्यपार कमजोर होगा।
# महँगाई के कारण जीवन रक्षक दवा तथा अन्य दवाई भी महँगी हो जाएगी। उपरोक्त विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वर्तमान सरकार को तलब कर आम जनता के समस्याओं का बोध कराने का कष्ट करेंगे।
मांग पत्र ग्रहण करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस विषय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में आनन्द बिहारी दुबे संयोजक, अशोक चौधरी जोनल कोऑडिनेटर, पी एन झा,आनन्दमय पात्रा, राकेश तिवारी कोल्हान प्रवक्ता, रियाजुद्दीन खान प्रदेश अनुशासन, फिरोज खान, धर्मेन्द्र सोनकर,धर्मेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, सामंता कुमार, राणा सिंह, एल बी सिंह, बिजेन्द्र पांडेय, अतुल गुप्ता, सुरेशधारी, मौलाना अंसार खान, अशोक सिंह, सीताराम चौधरी, लड्डू पांडेय, देव शरण सिंह, अपर्णा गुहा, अरूणा मुखी, राकेश साहू, राजा सिंह, बलदेव सिंह, राहुल गोस्वामी, सुरेन्द्र शर्मा, एस आर के कमलेश, मुन्ना मिश्रा, अजय कुमार सिंह सेवादल, अजितेश उजैन, दिपक कुमार गुप्ता, संजय चौधरी, रविशंकर के पी, मनोज कान्त भट, संजय घोष, संतोष पाल, सोनु सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे।