जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था ‘उर्विता’ के तत्वावधान में स्वर्णरेखा नदी के तट पर नदी सफ़ाई अभियान सह वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में उर्विता के सदस्य, वैली व्यू स्कूल की शिक्षिका सुजाता सहाय व शिक्षक गणेश जी के नेतृत्व में बच्चे तथा पतंजलि परिवार से सम्बद्ध 50 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया। सभी लोग एक बस पर सवार हो करके नदी तट पर पहुंचे , वहां सफाई अभियान चलाया एवम 50 से अधिक वृक्षों को लगाया। उर्विता कि सचिव नीना शर्मा ने बताया कि उर्विता संस्था पर्यावरण की सुरक्षा एवम संवर्धन के लिए लोगो मे जागरूकता का कार्य करती है । इस वर्ष उर्विता द्वारा हरित जमशेदपुर बनाने के लिए 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विदित हो कि जुस्को द्वारा हर माह नदी सफाई का कार्यक्रम चलाया जाता है, इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित की गईं थी जिसमें विभिन्न संस्थाओं से 250 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्विता के निदेशक उमापति लाल दास, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, प्रीति पांडेय,अरविंद तिवारी,इन्द्रपाल वर्मा, बिहारी लाल, दीपक कुमार, प्रदीप झा, अतेंद्र सिन्हा, बबिता सिंह, सुनताली देवी, सुधा प्रजापति का अहम
Comments are closed.