जमशेदपुर। राजस्थान युवक मंडल जुगसलाई के महिला विभाग द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला प्रदर्शनी सह बिक्री का शुभारभ शनिवार को हो गया। आज सुबह 11.30 बजे बतौर मुख्य अतिथि समाज सेविका रितु रूंगटा द्धारा फीता काटकर एवं गणेश जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि रितु रूंगटा ने स्टाॅल का अवलोकन करने के बाद प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की महिला हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक स्वस्थ महिला ही देश, समाज एवं घर को ऊॅचाई तक ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अनोखा मेला हैं, जिसका अनूठा प्रयास किया गया हैं।
इस शुभ अवसर पर महिला सचिव सुशीला खीरवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी सह बिक्री मेला 8 जुलाई सोमवार तक प्रातः 10 बजे से संध्या 8 बजे तक चलेगा। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे हस्तनिर्मित सामान, राखी के अलावा डिजाइनर साड़ी, गिफ्ट आइटम, बेडशीट, भगवान की पोशाक, गहने एवं गृह उपयोगी सामान उपलब्ध हैं। उन्होंने महिलाओं से एक बार जरूर आने का अनुरेाध किया हैं। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अंकिता लोधा एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी शारदा ने किया।
उद्घाटन के मौके पर प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष बासुदेव खेमका, महासचिव महेश खीरवाल, सचिव महिला विभाग सुशीला खीरवाल, पूर्व प्रधान सचिव वीणा खीरवाल, अंकिता लोधा, लक्ष्मी शारदा, बनवारी लाल खंडेलवाल, राजेश रिंगसिया, राजकुमार बरवालिया, मुरारी लाल अग्रवाल, संगीता मित्तल, गीता मुरारका, कंचन खीरवाल, लता खीरवाल, बबिता बांकरेवाल, कमलेश अग्रवाल, राजकुमार जैन, मंजु पुरिया, रिशु बरवालिया, उषा रिंगसिया, बिंदिया गढ़वाल, उमा तुलस्यान, मीना अग्रवाल आदि मौजूद थे।
मालूम हो कि राखी मेले के दूसरे दिन रविवार को अतिथि के रूप में समाजसेवी अरुण बांकरेवाल अपनी धर्मपत्नी मधु अग्रवाल के साथ संध्या 5 बजे राजस्थान युवक मंडल आकर मेले का अवलोकन करेंगें।