
जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह क्षेत्र स्थित शंकोसाई रोड नंबर 5 के समीप बीती रात बांस लदा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने के उसमे दबने से पाचं वर्षीय बच्च की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अरमान के रुप मे की गई । जो अरबी पढने मदरसा जा रहा था। कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी अनुसार मानगो के हयात नगर के रहने वाला 9 वर्षीय अरमान अरबी पढने मदरसा जा रहा था। रास्ते में एक माल वाहक ओटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो के बगल से गुजर रहे अरमान 9 वर्षीय बालक दब गया जिसकी जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बालक को उठाकर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वही बच्चे की मृत हो जाने की सूचना जैसे परिजनो को मिली उसके बाद परिजनो ने मुआवजा की मांग को लेकर टाटा मूख्य अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।
बताया जा रहा है कि अरमान अरबी पढ़ने के लिए मदरसा जा रहा था,तभी यह घटना हुई। मृतक मानगो के हयातनगर का रहने वाला है, और बालक का पिता विदेश में काम करता है घर में सिर्फ मां रहती है। जो घटना के बाद सदमे में है।
Comments are closed.