जमशेदपुर -उपायुक्त की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक | Bihar Jharkhand News Network

जमशेदपुर -उपायुक्त की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक

0 49
AD POST

जमशेदपुर।जिले के समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त- श्री रविशकर शुक्ला की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गईI जल शक्ति अभियान 1 जुलाई 2019 से 15 सितंबर 2019 तक चलाया जा रहा हैI सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को जल संकट से जूझना ना पड़े इसलिए हमें आज से ही जल संचयन पर जोर देना होगाI जल शक्ति अभियन के तहत अगर व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित किया जाए तभी यह अभियान सफल होगाI हम सभी को स्वेच्छा से आगे आकर जल संचयन के विभिन्न पहलुओं को आत्मसात करना होगा ताकि हमारा आना वाला कल पानी की समस्या से ना जूझेI
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 7 जुलाई को जल शक्ति अभियान के तहत श्रमदान करना निर्धारित किया गया है, ऐसे में आप सभी से अपील है कि अपने स्तर पर श्रमदान जरूर करें यथा पौधारोपण करें, श्रमदान से अपने-अपने घरों में सोख्ता बनाएं या जल संचयन का कार्य कहीं हो रहा हो तो वहां जाकर श्रमदान करें जिससे दूसरों को ये संदेश जाए कि हमारे आने वाले कल के लिए जल संचयन करना नितांत आवश्यक हैI

पानी की मितव्ययता ना करें- उपायुक्त
उपायुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में जल संचयन को लेकर क्या कर सकते हैं इसपर जरूर विचार करें यथा- नहाने समय या कपड़ा तथा बर्तन धोने समय जितनी जरूरत हो उतने ही पानी का उपयोग करेंI व्यक्तिगत तौर पर भी अपने घरों में सोख्ता बनाकर बहते जल का संग्रहण कर सकते हैंI पानी की मितव्ययता नहीं होनी चाहिएI उन्होने कहा कि अपने कार्यालय तथा प्रभाव वाले क्षेत्र में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जरूर करें ताकि आपको देखकर दूसरे लोग भी जल संचयन के प्रति प्रेरित हो सकेंI

जल शक्ति अभियान सिर्फ कागज तक ही सिमटकर ना रह जाए, इसलिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर प्रतिदिन जलसंयन को लेकर कुछ गतिविधि जरूर करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करेंI उपायुक्त ने कहा कि कॉलेज एवं विद्यालय स्तर पर पौधारोपण, पत्रलेखन प्रतियोगिता, डिबेट या पेंटिग प्रतियोगिता करायें ताकि बच्चे जल संचयन को लेकर खुद जागरूक हो सकें तथा घर-जाकर अपने माता-पिता को भी जल संचयन का महत्व बता सकेंI उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान को अंजाम देने हेतु एक चेन बनाकर प्रयास करने की जरूरत हैI

AD POST

पौधारोपण करने हेतु उपायुक्त द्वारा एक सुझाव भी दिया गया- उन्होने कहा कि पौधारोपण से पहले गड्ढ़े खोदकर उसे दो दिनों तक खुला छोड़ दें फिर पौधारोपण करें, साथ ही उन्होने कहा कि पौधारोपण के लिए जुलाई-अगस्त का मौसम बिल्कुल उपयुक्त होता है, इस महीने बढ़-चढ़कर पौधारोपण करें, अभी पौधारोपण करने से पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती हैI

इस अवसर पर पिपुल्स एकेडमी हाईस्कूल, न्यू बाराद्वारी, जमशेदपुर की तीन छात्राओं ने जल संचयन विषय पर अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा पत्र सभागार में उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनायाI

बैठक में उपस्थित विभिन्न कॉलेज एवं स्कूलों के प्रतिनिधि, एनजीओ, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि तथा व्यवसायी वर्ग से जल संयचन हेतु सुझाव भी मांगे गए ताकि व्यापक स्तर पर एवं वृहद जन सहभागिता से जल शक्ति अभियान का संचालन किया जा सकेI बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, निदेशक- एनईपी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थेI

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More