
जमशेदपुर। 11 जुलाई बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा। 11 जुलाई को आयोजित होने वाले समारोह में निवर्तमान उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार एवं वर्तमान उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम रविशंकर शुक्ला जी का सम्मान समारोह स्थानीय सामाजिक संस्थाओं एवं रेड क्रॉस सदस्यों एवं संरक्षकों द्वारा किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को आयोजित इस सम्मान समारोह में बीते तीन साल में रेड क्रॉस सोसाईटी एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ मानव सेवा के कार्यों को करने में जिला के तत्कालीन उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस श्री अमित कुमार का सम्मान सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जायेगा, वहीं नये उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री रविशंकर शुक्ला का स्वागत शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जायेगा और वे उनसे परिचय हासिल करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाएं पुष्प गुच्छ के साथ श्री अमित कुमार एवं श्री रविशंकर शुक्ला का सम्मान कर सकेंगे। उन्होने इस अवसर पर सभी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे 11 जुलाई को रेड क्रॉस भवन में संध्या 5 बजे आयोजित इस सम्मान समारोह में सादर आमंत्रित हैं।
Comments are closed.