जमशेदपुर। -टिनप्लेट सब्जी बाजार के विस्थापित दुकानदारों को मिली दुकानें, रघुवर मार्केट के नाम से नामित

जमशेदपुर:।
गोलमुरी, टिनप्लेट सब्जी बाजार के विस्थापित दुकानदारों के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा। मौका था विस्थापित दुकानदारों को मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुशंसा पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सहयोग द्वारा निर्मित टीन के पक्के दुकान आवंटन का। गुरुवार को सम्पन्न हुए 88 दुकानों के विधिवत उद्घाटन के पश्चात दुकान मालिकों को दुकानें सौंप दी गयी। दुकान मिलने पर दुकानदारों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। दुकानदारों ने माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास का व भाजपा के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपरोक्त बाज़ार को रघुवर मार्केट की संज्ञा दी है। ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले एबीएम कॉलेज के समीप सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध मानते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। परंतु वर्षो से चला रहे दुकानदारों के लिए आजीविका का एकमात्र साधन होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को गभीरतापूर्वक लेते हुए पुनर्स्थापित करने की मांग की थी। फलस्वरूप, माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुशंसा पर नगर विकास विभाग द्वारा 25 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत टीन के पक्के दुकान अतिक्रमण में प्रभावित 88 दुकानदारों को आवंटित हुई है। आवंटन प्रकिया में कुछ दुकानदारों को दुकानें आवंटित नहीं हुई, भाजपा ने बचे हुए सभी दुकानदारों को जल्द ही दुकान आवंटित करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत झोपड़ीनुमा दुकानों को हटा देने के कारण दुकानदारों के जीविकोपार्जन पर संकट आ गया था, भाजपा ने उनके दर्द को समझा और आज यह दिन है जहाँ सभी दुकानदारों में हर्ष का माहौल है। कहा कि दुःख में ही सच्चे साथी की पहचान होती है।

वहीं, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की नीयत कभी लटकाने व भटकाने की नहीं रही है। यहाँ आवंटित दुकानों में बिजली, पानी, शौचालय व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।
समरोह के दौरान मंच संचालन भाजपा गोलमुरी अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी ‘राणा’ व धन्यवाद ज्ञापन बाजार समिति के शमीम अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, भाजपा गोलमुरी अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, खेमलाल चौधरी, मिथलेश सिंह यादव, अप्पा राव, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंत, मुकेश चौधरी, अमिश अग्रवाल, प्रेम झा, धीरज पासवान, राकेश राव, अनूप वर्मा, कपिल कुमार, रंजीत सिंह, शिंदे सिंह, नरेंद्र सिंह, ज्योति अधिकारी, सोनिया साहू, सरस्वती साहू, हेमंत अग्रवाल, कामेश्वर साहू, ऋषभ सिंह, लक्ष्मण बेहरा, भरत बेहरा, देवाशीष झा, खतीब खान, उमेश गिरी, दीपक मुखर्जी समेत दर्जनों कार्यकर्ता व दुकानदार उपस्थित थे।
Comments are closed.