
जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री द्वारा देश में 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने की घोषणा का झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सेठी ने स्वागत किया.उन्होने कहा कि राज्य के ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक छात्रों को इसका लाभ लेना चाहिए.आज जमशेदपुर पहुँचे सरदार सेठी का बुक्के देकर स्वागत करने पहुँचे हरमंदर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिहं,रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत गिल,रिफ्युजी काॅलोनी गुरूद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिहं मिंदी और बीर खालसा दल के प्रधान रविंदर सिहं रिंकू को गुरूद्वारों में कैंप लगाकर छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देने और लाभ लेने का सुझाव दिया.उन्होने कहा कि इस योजना का सभी निजी स्कूलों के भी भारी-भरकम फीस में सरकारी मदद से काफी लाभ होगा.उन्होने कहा कि यह योजना आॅनलाईन उपलब्ध है और कोई भी जरूरतमंद अल्पसंख्यक छात्र इसका लाभ ले सकते हैं.स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिहं चीमा,बलजीत सिहं,सुरजीत सिहं,जसबीर सिहं मत्तेवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.