
जामताड़ा.
डीएमओ(जिला खनन पदाधिकारी) राजाराम प्रसाद को जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी भंडारो में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया है।जिला खनन पदाधिकारी पबिया होते हुये बालु लदे ट्रैक्टर पकड़ने के लिए गये थे। इसी क्रम में 5 ट्रेक्टर भी जप्त किया गया, तो उस कारवाई के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और डीएमओ को बंधक बना लिया है। ग्रामीण अड़े हैं कि पहले रोजगार दीजिए फिर बालू उठाव बंद करिए। डीएमओ ने बंधक बनाए जाने की सूचना जिले के डीसी शजटाशंकर चौधरी एवं एसपी अंशुमान कुमार को दे दिया है। पुलिस बल डीएसपी साहब के नेतृत्व में पहुँच गयें है। विधायक डॉ० इरफान अंसारी भी वहाँ मौजुद हैं। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है।
Comments are closed.