जमशेदपर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शुक्रवर को सत्र 2022-23 की पहली स्थायी अमृतधारा का उद्घाटन साकची आम बागान स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में किया गया। अमृतधारा स्व. हरिप्रसाद देबुका, उनकी धर्मपत्नी स्व. उमा देवी एवं पुत्र स्व. विकास देबुका के मधुर स्मृति में लगाया गया। अमृतधारा का उद्घाटन सौजन्यकर्त्ता मनीष कांवटिया एवं उनकी धर्मपत्नी विभा कांवटिया द्वारा किया गया। शाखा द्वारा यह 17वॉ स्थायी अमृतधारा लगाया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर्र शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, प्रीति, गायत्री, रजनी, श्वेता आदि मौजूद थी।
Comments are closed.