JAMSHEDPUR NEWS :सिख समाज में प्रेरणा का स्रोत बने सतनाम सिंह सत्ता, सीजीपीसी की शिक्षा और स्वास्थ्य मुहीम के लिए कर दी गुल्लक दान

धन से ऊपर भावना को रख सत्ते ने किया प्रेरित

118
AD POST

जमशेदपुर स्थित मानगो के उलीडीह निवासी सतनाम सिंह सत्ता ना केवल सिख समाज बल्कि इंसानियत के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं, जिन्होंने अपने घरेलु बचत की गुल्लक शिक्षा और स्वास्थ के प्रचार-प्रसार के लिए सीजीपीसी दान स्वरुप सौंप दी।
सोमवार को सतनाम सिंह सत्ता ने सीजीपीसी पदाधिकारियों को 38,777 रुपये की बचत रकम घर पर आमंत्रित कर सप्रेम भेंट की।
पेशे से कनवाई ड्राइवर सतनाम सिंह सत्ता और उनके पुत्र हरदेव सिंह प्रेम ने दशवंद के रूप घर पर गुल्लक में कुल अड़तीस हज़ार सात सौ सत्तर रुपये गुरु नानक देव जी के नाम पर इकट्ठा किये थे और इच्छा व्यक्त की, कि इस राशि को किसी ऐसे सामाजिक कार्य के लिए दान देंगे जिसमे समाज का विकास हो सके।
बकौल सतनाम सिंह, यदि समाज के सभी लोग इस सोच के साथ शुरुआत कर, कमाई से दसवन्द की राशि निकाल कर समाज के उत्थान के लिए आगे कदम बढ़ाये तो समाज का अवश्य बहुत भला हो सकता है। सत्ते के कहा अगर उनके इस सहयोग से लोगजन प्रेरित होते हैं तो इसे वे अपनी ख़ुशकिस्मती समझते हैं। वहीं, प्रवास पर गए सीजीपीसी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने दूरभाष के माध्यम से सतनाम सिंह सत्ता की भावना की प्रशंसा करते हुए समाज को प्रेरणा लेने की गुजारिश की, और कहा कि यह मात्र गुल्लक नहीं है बल्कि सतनाम सिंह की भावना है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
बहरहाल, सतनाम सिंह सत्ते के आवास पर पहुंचे सीजीपीसी पदाधिकारियों में महामंत्री अमरजीत सिंह व गुरचरण सिंह बिल्ला, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखविंदर सिंह राजू, परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुक्खू, रविन्द्र सिंह, जगजीत सिंह, हीरा सिंह, हरदेव सिंह और कश्मीरा सिंह ने सतनाम सिंह से सप्रेम गुल्लक प्राप्त की और उनके पुत्र हरदेव सिंह प्रेम को सम्मानित भी किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More