Jamshedpur Entertainment News :अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील ने बांटे सर्टिफिकेट एवम शार्ट फ़िल्म “ट्यूशन फी” का पोस्टर विमोचन
Jamshedpur
अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील ने बांटे सर्टिफिकेट एवम शार्ट फ़िल्म “ट्यूशन फी” का पोस्टर विमोचन किया गया।
जिसमें विशिष्ट आतिथि के रूप मेंसंजय सतपथी, चिंटू दा ,राजू मित्रा, रेणु शर्मा ,पूजा सिंह ,आकाश देव, प्रेम दीक्षित, रजनी शर्मा ,हीरा प्रसाद इत्यादि शामिल थे ।
अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील द्वारा तीन महीने की एडवांस एक्टिंग सर्टिफिकेशन कोर्स के पास आउट छात्र छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया . सर्टिफिकेट का वितरण कोर्स डायरेक्टर भागीरथी प्रधान ने किया । मौके पर उन्होंने बताया कि 19 मार्च 2021 से 20 जून 2021 तक लॉकडाउन के दौरान ट्राइबल कल्चरल हेड जिरेन टोपनो एवम सीनियर मैनेजर मंजू मिश्रा की मदद से तीन महीने की एक्टिंग कोर्स का आयोजन ऑनलाइन किया गया था । इस कोर्स का मुख्य उद्देशय, बच्चों में छिपी कला को निखारना है। इस दौरान उन्होंने खुद सीनियर ग्रुप एवम जूनियर ग्रुप को प्रिया ठाकुर ने अभिनय की बारीकियां बताई थी। वहीं असिस्टेंट के रूप में चीफ कुमार, विकास दत्ता और मनप्रीत गुजराल शामिल थे ।श्री प्रधान ने बताया कि इस कोर्स में कुल 30 छात्र छात्राएं शामिल थे, जिनमें सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, देश के अन्य जगहों जैसे सोनुआ,चांडिल,ओडिशा,जगन्नाथपुर, तमिलनाडु इत्यादि जगहों से बच्चों ने एनरोल किया था ।
सीनियर ग्रुप के बच्चों को लेकर एन एस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले ट्यूशन फी नामक शार्ट फ़िल्म का भी निर्माण किया गया इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक राज हैं एवं प्रिया ठाकुर ,अखिलेश शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं । ये फ़िल्म शिक्षकों पर आधरित है, अर्जुन शर्मा और भागीरथी प्रधान निर्माता हैं , डीओपी अभिषेक गुप्ता है। इन मीडिया स्टूडियो में पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम किया गया । ये फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगी ,साथ ही साथ बेसिक एक्टिंग कोर्स का नया बैच बहुत जल्द शुरू होगा ।
जो भी बच्चे एनरोल करना चाहते हैं वे 7543954148, 6201172406 नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Comments are closed.