
जमशेदपुर।
टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप (TSSCC) 2025 का अंतिम दिन रोमांच और उत्साह से भरा रहा, जहां खिलाड़ियों ने पूरी एकाग्रता और जुनून के साथ प्रतिस्पर्धा की। विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों ने लीड, बोल्डर और स्पीड क्लाइम्बिंग में अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। उनकी ऊर्जा और जुनून ने माहौल को जीवंत और यादगार बना दिया। टीएसएएफ ने सबसे अधिक पदक जीतकर अधिकतम अंक हासिल किए और इस प्रकार टाटा कप अपने नाम किया।
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस समारोह
खेल और राष्ट्रीय गर्व के अद्भुत संगम के साथ, 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एकेडमी में भव्यता के साथ मनाया गया। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और खेल जगत के अन्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे पूरे माहौल में जोश और उत्साह भर गया।
खेल और राष्ट्रीय पर्व के इस अनोखे समागम ने इस दिन को सभी के लिए अविस्मरणीय बना दिया। चाणक्य चौधरी ने युवा विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
27 जनवरी – समापन समारोह
टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एकेडमी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश ननोती, एसपी सिटी कुमार शिवाशिष, चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी, हेड स्पोर्ट्स एकेडमीज एंड एडवेंचर प्रोग्राम हेमंत गुप्ता, और टाटा स्टील, जेसीएपीसीपीएल व क्लाइम्बिंग से जुड़े सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स के अंतिम परिणाम इस प्रकार थे:
Comments are closed.