
जमशेदपुर.

केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में बुधवार को ‘सारथी दिवस’ समारोह धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय के वार्षिक सुरक्षा सप्ताह (13 से 17 अक्टूबर) का मुख्य आकर्षण रहा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार उपस्थित थे. उनके साथ प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी तथा प्रधानाध्यापिका अलामेलु रविशंकर भी मंचासीन रहीं.
सारथी दिवस का उद्देश्य उन वैन और ऑटो चालकों को सम्मानित करना है, जो रोजाना विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से स्कूल लाने और घर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत और दीप प्रज्वलन से हुई. मुख्य अतिथि का स्वागत करने के बाद विद्यालय के गायक मंडली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल में अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों की जानकारी दी.
हाई स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक और प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. वहीं, छोटे बच्चों ने ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
सारथियों को सम्मान स्वरूप हस्तनिर्मित गुलाब और मैत्री बैंड भेंट किए गए. इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और चालक साथियों को जिम्मेदारीपूर्वक यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया.
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ. प्रिंसिपल ने कहा कि सारथी दिवस विद्यालय की प्रमुख परंपराओं में से एक है, जो स्कूल समुदाय के सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है.


