जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रविकांत मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा विवेकानंद के जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर रविकांत मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी को छोटे छोटे कहानियों के रूप में प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने छात्रों को संबाेधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेकर राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं के द्वारा अपनी भागीदारी को निभाए।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय एन एस एस के द्वारा किया गया।इससे पूर्व द्धीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का अतिथियों ने शुरूआत किया गया। कार्यक्रम में विषय प्रवेश एनएसएस यूनिट 1 के डा कृष्णा प्रसाद ने किया एवं संचालन स्वयं सेविका रिया कुमारी ने किया। वही कार्यक्रम में स्वागत भाषण एन एस एस 2 का डा दुर्गा तामसोय ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से मंच पर कोल्हान विश्वविद्यालय के वित पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, डा नीता सिन्हा,डा ब्रजेश कुमार,डा एस एन ठाकुर,डा अंतरा कुमारी,डा संजय यादव,डा अशोक कुमार रवानी, डा प्रभात कुमार सिंह,के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व छात्र छात्राए उपस्थित थे।
[