जमशेदपुर- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अन्तर्गत कार्यरत 35 महिला सफाई कर्मियों का वेतन तीन माह से नहीं मिला है. जिसके कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इसकी जानकारी सामाजिक सेवा संघ के सदस्यों को होने के बाद अध्यक्ष राजेश सामंत के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने जेएनएसी के गेट पर प्रदर्शन किया. राजेश सामंत ने बताया कि महिला सफाईकर्मियों को 3 महीना का वेतन लंबित है. जिसके कारण उनकी दिवाली फीकी रही. इस संबंध में जेएनएसी के लेखा शाखा से संपर्क करने पर बताया गया कि बैंक के आईएफएससी कोड की गड़बड़ी के कारण भुगतान में विलंब हुआ है. वार्ता के दौरान सभी सफाईकर्मियों के बैंक खाते की गड़बड़ी को तुरंत ठीक कर एक सप्ताह के अंदर भुगतान का आश्वासन मिला.
उन्होने बताया कि इससे पहले भी झारखंड मजदूर यूनियन और सामाजिक सेवा संघ के प्रयास से 50 महिला मजदूरों का बकाया भुगतान कराया गया था. मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव सह समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, केंद्रीय सदस्य भूपति सरदार, प्रह्लाद लोहरा, मंगल शर्मा, गोपाल कर्मकार, छोटे सरदार, किसनों हेंब्रम आदि मौजूद थे.
Comments are closed.