Jamshedpur


महापर्व छठ के मद्देनजर आज से कृत्रिम तालाबों में अपने निजी टैंकरों द्वारा पानी भरने का काम शुरू कराया। आज अमलतास सिटी गोविंदपुर, जेम्को में रजक समाज द्वारा निर्मित तालाब तथा गदड़ा में श्री कृष्णा मंदिर के सामने बने कृत्रिम तालाब में भी अपने निजी टैंकरों द्वारा पानी भरवाया। तालाबों में पानी भरने का काम कल भी जारी रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र में स्थित तालाबों की तरफ जाने वाले वैसे रास्ते जहां ज्यादा गड्ढे इत्यादि हो गए थे, उन्हें छाई डालकर समतलीकरण भी करा दिया गया है ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को आने जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने इसके लिए कृत्रिम तालाबों के लिए निशुल्क पानी उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन, उपायुक्त महोदय, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं टाटा स्टील का विशेष आभार जताया।