जमशेदपुर : लोक आस्था का महान पर्व छठ के अवसर पर ‘श्यामदेवा ट्रस्ट’ की ओर से आज शिविर लगाकर व्रतियों में पूजन सामग्री वितरित की गई. सोनारी निवासी भाजपा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं उनके परिवार के सौजन्य से अपने माता-पिता की स्मृति में 151 व्रतधारियों को फल व सूप प्रदान किया गया. इस हेतु सोनारी डिस्पेंसरी रोड में शिविर लगाया गया था, जहां सुप के साथ नारियल, गागर निम्बू व अन्य फलों के साथ आम की लकड़ी प्रदान किया.
इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव के अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बिजय श्रीवास्तव, पंचम जंधेल, विजय वर्मा, अजीत सिंह, किशोर ओझा, अश्वनी श्रीवास्तव, शंशाक शेखर, निशांत शेखर, विनोद उमंग, राधेश्याम बाग, राजा साकरे, सोम, सुनील दास, भूपेंद्र सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे.
Comments are closed.