JAMSHEDPUR-बिस्टुपुर मण्डल का हुआ गठन लक्ष्मण बाग बने अध्यक्ष

106
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

शनिवार को दोपहर 11 बजे आजसू पार्टी बिस्टुपुर मण्डल कमिटी के गठन बिस्टुपुर स्थित जलाराम भवन में हुई , बैठक की अध्यक्षता बिस्टुपुर मण्डल के निर्वतमान मण्डल अध्यक्ष मो शहजाद ने किया जबकि धन्यबाद मुसर्रत ने किया
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिलां अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके पद और दायित्व का बोध कराते हुए संगठन में निरन्तर बेहतर कार्य करने की सलाह दिए साथ ही पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेस कुमार महतो के नीति सिद्धान्त और उनके विचारों से अवगत कराते हुए जनता के बीच मे उनके द्वारा किये कार्य को रखे और अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ने का कार्य करे ताकि आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और सुदेश महतो जी के कंधे को मजबूत करेंगे../

नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष इस प्रकार है
अध्यक्ष – लक्ष्मण बाग
उपाध्यक्ष – पप्पू सोनकर
सचिव- चंगेज खान
सह सचिव- सन्नी बाग
कोषाध्यक्ष -विकास कुमार
नगर सदस्य के लिये चयनित – मो.सहजाद,नन्दू पटेल,चन्दन मुखी
सोशल मीडिया प्रभारी – दीपक कुमार
कार्यक्रम में बतौर अतिथि कमलेश दुबे,सन्तोष सिंह,अप्पू तिवारी,चन्दरश्वर पाण्डेय समेत अनुय मौजूद थे ../

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More