जमशेदपुर -अंशुमन महतो की टीम को मिला प्रथम स्थान,ताज नाइट बच्चो ने मचाया धूम

38

 

संवाददाता,जमशेदपुर.01 फऱवरी

बिष्टुपूर गोपाल मैदान में शनिवार की रात को संपन्न हुए ताज नाइट का ग्रेड फिनाले (सीजन छह) में 3 से 7 वर्ष के ग्रुप में 4 साल का अंशुमन महतो की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशुमन एलकेजी, गुल मोहर स्कूल टेल्को का छात्र हैं। अंशुमन के पिता का नाम अनुप कुमार महतो एवं माता का नाम ज्योति हैं। अंशुमन ने बताया कि ग्रुप में 10 बच्चे थे, सभी बच्चे अलग-अलग स्कूल के थे। अंशुमन रोहित डांस एकेडमी में डांस सिखता हैं। उसके डांस शिक्षक का नाम लखन घोषल उर्फ लक्खी हैं।

 

रोमियो बासके एवं राजेश पात्रो रहे विजेता

संवाद सूत्र जादूगोड़ा    01-02-2015

जमशेदपुर के सबसे बड़े डांस शो मे ताज नाइट का आयोजन गोपाल मैदान बिस्टूपूर मे हुआ इस प्रतियोगिता मे रांची , कोलकाता , ओड़ीसा , राऊरकेला और टाटा के प्रतिभागी शामिल हुए इस प्रतियोगिता मे यूसिल नरवा पहाड़ के दो प्रतिभागी रोमोयों बासके 18 वर्ष एवं राजेश पात्रो 17 वर्ष ने ताज नाइट के ग्रांड फ़िनाले मे अपने डैम दार प्रदर्शन के बदोलत सीजन – 6 के दोनों विजेता हुए एवं उन्होने यूसिल का नाम ऊंचा किया ।

इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि स्टार प्लस के डांस शो इंडिया डांस सुपरस्टार के विजेता एमजेएस के लीड डांसर श्रेय खन्ना थे , एवं विजेता बनने के बाद दोनों जमशेदपुर के बेस्ट ड्यूइट डांसर बन गए है इससे पूरे यूसिल मे हर्ष का माहोल है ।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More