
संवाददाता.जमशेदपुर,07दिसबंर

जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र लक्ष्मीनगर मे एक घर मे सैलेङर के फटने से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल भर्ती कराया गया हैं. घटना के संबध में बताया जाता है कि जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के किराया के मकान मे नवल किशोर ठाकुर नामक व्यक्ति अवैध रुप से गैस रिफलींग का काम करता था .और गैस रिफीलींग के दौरान गैस फट जाने के कारण पुरे घर में आग लग गई स्थानिय लोगो के प्रयास से नवल को आग से बचा लिया गया और दमकल पहुंच जाने के कारण आग पर तुरंत आग पर कावु पा लिया गया । स्थानिय पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की शिकायत पहले भी यहां के लोगो के द्वारा किया गया था और पुलिस ने चेतावनी देकर छोङ दिया। लेकिन फिर भी वह अवैध रुप से सिलेंण्डर मे रिफ्लींग का काम करता था।
Comments are closed.