जेवीएम के अनुसूचित जाति के केन्द्रीय सचिव है नवल किशोर पासवान
संवाददाता.जमशेदपुर,26 नवम्बर
जेवीएम के अनुसूचित जाति के केन्द्रीय सचिव नवल किशोर पासवान ने जमशेदपुर संवाददाता सम्मेलन मे कहा 20 वर्ष से जमे स्थानीय विधायक के कार्यकाल से असंतुष्त होकर कहा कि विधायक ने एक भी वैसा काम नहीं किया जिसमे लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आए। कोई भी अच्छा विद्यालय, हाॅस्पीटल नहीं खोला गया। 86 बस्तीयों को मालिकाना हक नहीं दिलवाया गया, बिजली पानी की व्यवस्था नहीं किया गया। शहर में दो तरह की सुुविधा लोगों को मिलती है जिससे गैर टिस्को क्षेत्र निवासी अपमानित और ठगे हुए महसुस करते है। नवल पासवान ने वर्तमान जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के लिए सिर्फ भवन बनवा देना हीं विकास नहीं होता है। वर्तमान विधायक ने अपने करीबी रिश्तेदारों का हीं विकास किया है। जबकि जमशेदपुर पूूर्वी के झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने किसी भी पद पर नहीं रहते हुए भी पानी, बिजली, सड़क, नाला, सफाई, फलाई ओवर, एन0एच0-33, रात्रि रेल परिचालन में तन, मन, धन से क्षेत्र के जनता की सेवा में लगे रहे है। हमें भरोसा है कि अभय सिंह जी हीं क्षेत्र के विकास करने के लिए सबसे योग्य प्रत्याशी ंहैं। हम सभी लोगों सेे अपील करते हैं कि क्षेत्र के विकास के लिए झाविमो प्रत्याशी श्री अभय सिंह जी को एक मौका देकर भारी बहुमत से विजयी बनायें।
संवाददाता सम्मेलन मे जेवीएम के अनुसूचित जाति के जिला सचिव दिलीप प्रेम, जेवीएम खेल मंच के जिला अध्यक्ष रवि शंकर एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ताराचंद कालिन्दी ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें जमशेदपुर मुखी समाज के राजेश मुखी, स्वांसी समाज के सुदर्शन स्वांसी, बाबरी समाज के अरूण बाबरी, रविदास समाज के अध्यक्ष संतलाल तथा शिव प्रसाद राम, भुइया समाज के जयंत भुइया, तुरी समाज के गोपाल बेरी, चंदन कुमार सत्येन्द्र पासवान भी मौजुद थे.
बाबूलाल मरांडी जी की कल दो नहीं एक हीं होगी सभा-
झाविमो मिडीया प्रभारी सी0एच0 राममुर्ती ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मराण्डी जी 27 नवम्बर को अब 2 के वजाए सिर्फ 1 हीं जन सभा दोपहर 3 बजे जेम्को स्थित लक्ष्मी नगर फुटबाॅल मैदान में होगी। विदित हो कि पूर्व में पूर्वी विधानससभा क्षेत्र में अभय सिंह के प़क्ष में प्रचार के लिए बाबूलाल मरांडी जी की गुरूवार को दो सभायें निर्धारित होनी थी लेकिन किसी कारणवश एक सभा को रद्द कर दिया गया।
बर्मामाइंस युवा मोर्चा ने किया अभय सिंह के लिए जनसम्पर्क – झारखण्ड विकास युवा मोर्चा मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज अभय सिंह के लिए बर्मामाइंस मंडल में जनसम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस एस टाइप, कुआँ मैदान, डिस्पेंशरी रोड, कोयला टाल, आजाद क्लब आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से मिले और अपने युवा प्रत्याशी को एक मौका देकर कंघी छाप पर बटन दबानेे की अपील किया।
Comments are closed.