
संवाददाता.जमशेदपुर,30 मई
जमशेदपुर। बोड़ाम प्रखंड के लायलम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वर्ष 2013-14 में माध्यामिक परीक्षा में उत्र्तीण हुए छात्रों को अंक पत्र (रिजल्ट) हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रत्येक छात्रों से 200 रूपये की मांग की जा रही है। मांगे गये रूपये नहीं मिलने पर छात्रों को रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है। 200 रूपये की कोई रशीद भी प्रधानाध्यायपक के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। छात्रों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने तथा पास हुए छात्रों को रिजल्ट दिलाने की गुहार लगायी है।
Comments are closed.