
संवाददाता,जमशेदपुर.30 मई
जमशेदपुर। एक ही सड़क पर दो बार निर्माण कराकर सरकारी राशि की लूट की जा रही है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि सड़क एक बार भी नहीं बना है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 170 परिवार रहते हैं और किसी ने भी काम नहीं किया है तथा किसी को भी मजदूरी के नाम पर एक भी पैसा नहीं मिला है। यह मामला पोटका प्रखंड के कालिकापुर पंचायत के डोरकासाई गांव के आड़ली डुंगरी से डोकरासाई मुख्य पथ तक मुरूम मिट्टी डालकर सड़क का निर्माण करने के नाम पर फर्जी रूप से सरकारी राशि की निकासी की गयी है। इस संबंध में सोनाराम भूमिज व महेन्द्र सरदार के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर सरकारी राशि लूटने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है।
Comments are closed.