

गंगाधर पाण्डेय,जमशेदपुर,30 मई,
जमशेदपुर। सजायाफ्रता कैदी अखिेलश सिंह पर 24 मई शनिवार को कोर्ट परिसर में हुए जानलेवा हमला के पीछे शामिल लोगों का नाम उजागर कर उन पर उचित कानूनी कार्रवाई करने तथा अखिलेश पर गोली चलाने वालो की पिटायी करने वाले अखिलेश के समर्थकों को प्रशासन द्वारा परेशान नहीं करने की मांग को लेकर आजसू पार्टी के छात्र संघ एवं महिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में अखिलेश के पिता चन्द्रगुप्त सिंह भी शामिल थे। धरना का नेतृत्व में छात्र संघ की नेत्री अर्चना सिंह एव ंमहिला मोर्चा की राजश्री पति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त एवं एसएसपी को सौंपी गयी।
Comments are closed.