रवि कुमार झा,जमशेदपुर,27 सितबंर
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोङ के पास टैकर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई स्थानिय लोगो ने टैंकर चालक को पकङ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि सोनारी थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक के रहने वाले दिनेश शर्मा का पुत्र राजीव शर्मा अपने दोस्तो के साथ साईकिल से डिमना जा रहा था ।डिमना रोड के पास से अचानक उसने साईकिल मोङी और सामने से आ रही टैंकर के चपेट मे वो आ गया ।स्थानिय लोगो की मदद से उसे ईसाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया .जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही दुसरी तरफ स्थानिय लोगो ने टैकर के चालक और खलासी को प
Comments are closed.