संवाददाता,जमशेदपुर,15 सितबंर
टाटानगर रेल स्टेशन पर एक व्यक्ति रेल ब्रिज से पटरी पर कुद गय़ा जिससे वहा गंभीर स्थिती मंस घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए रेल कर्मचारियो की मदद से टाटानगर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहाँ उसकी स्थती गंभीर बताई जा रही हैं।
घटना के संबंध मे बताया जाता हैं कि टाटानगर रेल स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से एक 25 वर्षीय युवक अचानक वांशिग लाईन के तरफ कुद गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह नीचे गिर गया उसे आनन फानन मे उठा कर टाटानगर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है ।
बताया जाता है कि गिरा युवक नाम नंद किशोर है वह ओङीसा के सूंदरगढ के कोराई गाँव का रहनेवाला है ।और वह बिहार के बक्सर जिले से कोई इंटरव्यूह दे कर आ रहा था.।

