संवाददाता,जमशेदपुर,14 अगस्त
जमशेदपुर के पश्छिम बंगाल सीमा सटे बङशोल थाना क्षेत्र मे शुंक्रवार को दो अपराधी को ग्रामीणो ने पीट पीट कर हत्या कर दी हत्या करने के बाद दोनो अपराधी के सऱ को ग्रामीणो ने काट कर अपने साथ ले गए।फिलहाल बङशोल पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबध में स्थानिय लोगो ने बताया कि पश्छिम बंगाल की बङशोल थाना क्षेत्र चित्रेश्वर गांव के पास मे देखा कि दो लोग आगे आगे भाग रहे है पीछे पीछे से भारी संख्या मे अज्ञात लोग पारपारिक हथियार लेकर दौङ रहे है ।इस क्रम में एक अपराघी ग्रामीणो ने पकङ लिया और जमकर पीटाई की उसके बाद उसके सिर के धर से अलग कर दिया वही ग्रामीणो ने दौङा कर दुसरे को भी पकङ लिया और उसकी भी जमकर पीटाई की उसका भी सर धर क अलग कर अपने साथ लेकर चलते बने।
काफी संख्या मे गांव में अज्ञात लोगो के देखते ही चित्रेश्वर गांव के ग्रामीणो ने अपने घरो के दरवाजे बंद कर दिया कुछ देर के बाद जब सभी लोग वहां से चले गए तब गांव वालो ने देखा कि वहाँ पर दो शव कुछ ही दुरी पर पङे हुए है।इसकी सुचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजवा दिया है।
सुत्रो अनुसार दोनो व्यक्ति अपराधी किस्म के थे और इन दिनो स्थानि. लोग इन दोनो को कारनामे से परेशान थे।
वही इस मामले में ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिंहा ने कहा कि बङशोल थाना क्षेत्र मे दो लोगो की गला काटकर हत्या कर दी गई है इनमे से एक की पहचान दिनेश राणा के रुप मे की गई है।वह बङशोल थाना क्षेत्र के पकङो गांव का रहनेवाला है और उसके नाम से जमशेदपुर सहीत कई थानो में मामला दर्ज है दुसरे शव की पहचान नही हो पाई है पुलिस दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है.
Prev Post
Comments are closed.