
बैरंग वापस लौटी पोटका की भाजपा विधायिका मेनका सरदार,

सवाददाता,जमशेदपुर,14 अगस्त
पोटका की भाजपा विधायिका मेनका सरकार को डकरसाई के ग्रामीणों ने सडक का शिलान्यास करने से रोक दिया। विधायक मेनका सरदार अपने विधायक फण्ड से स्वीकृत शैलेन्द्र भूमिज के घर से ग्रामथान होते हूए मूण्डातोला तक ं पीसीसी सडक का शिलान्यास करने यहाँ पहूँची थी।ग्रामीणों का आरोप है कि पोटका के रोजगार सेवक राकेश गूप्ता मनरेगा के तहत बनने वाली छह सडकों की फर्जी निकासी कर सडको को अपने हाल पर छोड दिया। जिसकी सजा ग्रामीण भूक्त रहे है। सरकार पहले मनरेगा के तहत तय सडकों का निर्माण कार्य पहले पूरा करे तत्पश्चात ही विधायक मेनका सरदार की या किसी अन्य योजना का शिलान्यास होने दिया जायेगा। इधर मामले को सूलझाने को लेकर पोटका की बीडीओ स्मृति कूमारी भी घटना स्थल पहूँची व ग्रामीणों को रोजगार सेवक राकेश गूप्ता समेत गाँव की करीबन छह मनरेगी से जूडी सड़को के फर्जी निकासी के बाबत अब तक की गयी प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी दी। पोटका बीडीओं स्मृति कूमारी ने ग्रामीणों को कहा कि रोजगार सेवक राकेश गूप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित विभागीय अघिकारियों को अनूमति माँगी गयी है वही विभाग की ओर से फर्जी निकासी के मामले में रूपये की वापसी हेतू प्रयास जारी है। है।
Comments are closed.