जमशेदपुर।
एक ओर सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को बढाने की सरकार ने बढाने की अनुमति दे दी है। वही दुसरी ओर जमशेदपुर का तापमान में ईजाफा होना शुरु हो गया है। पिछले पांच दिनो का तापमान देखे तो शहर के तापमान में लगातार बढोत्तरी हुई है। जमशेदपुर का तापमान आज चालीस के पार हो गया है।इस वर्ष का सबसे ज्यादा गर्म दिन आज रहा।
इस सबंध में सोनारी स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार शहर का तापमान लगातार बढता जा रहा है. इस साल का सबसे गर्म दिन आज रहा है. आज का तापमान 40.4 नापी गई है, जबकि न्यूनतम 24.4 नापा गया है. वहीं, 12 अप्रैल को अधिकत्तम तापमान 40 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जबकि न्यूत्तम तापमान 21.8 डिग्री नापी गई थी. उन्होने बताया कि अगले दो दिनों तक यहां के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन 16 अप्रैल को जोरदार आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.
तारीख अधिकतम न्यूनतम
09/04/20 36.6 19.4
10/04/20 38.2 22
11/04/20 39 22.8
12/04/20 40 21.9
13/04/2020 39.8 23.4
Comments are closed.