
जमशेदपुर।

रविवार की शाम को जिला प्रशासन द्वारा समपूण साकची बाजार को चारों तरफ से बैरिकेडिंक कर दिए जाने पर जमशेदपुर चैबर ऑफ कॉमर्स नें आपत्ती जताई है। इसको लेकर जमशेदपुर चैबर ऑफ कॉमर्स के मोहललाल अग्रवाल. आलोक चौधरी एवं आकाश साह ने इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त और एस एस पी को अवगत कराया। और परेशानी को अवगत कराते हुए इसे खोलने की मांग की । जिला प्रशासन ने उनके बातो पर विचार करते हुए तुरंत बैरकेटिग खोल दिया गया। बैरकेटिग हटने पर जमशेदपुर चैंबर सचिव आकाश शाह नें प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा व्यापारियों से प्रशासन का सहयोग करने और लॉक डाउन पालन करने की अपील की।
Comments are closed.