जमशेदपुर -शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन ने किया जनता कर्फ़्यू का समर्थन ।

48

जमशेदपुर।

कोरोना(covid-19) वायरस के भयावह वैश्विक प्रभाव को देखते हुए भारत में इसके प्रभाव को न्यूनतम करने में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए नमन संस्था आप सभी लौहनगर वासियों से अपील करती है कि आप सभी इस सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए समाज हित में वैश्विक महामारी बन चुकी केरोना वायरस के भयावह फैलाव से बचाव हेतु शासन,प्रशासन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कल 22मार्च को जनता कर्फ्यू का स्वतः पालन करें व दूसरों को भी इसका पालन करने को जागरूक करें चूंकि यह वायरस संक्रमण से फैलता है, एक दूसरे के संपर्क में आने पर इसके फैलाव का अधिक भय है और यह वायरस 12 घंटे तक ही सक्रिय व जीवित रहता है इसलिए कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कुल 14 घंटे हम अपने अपने घरों में रहेंगे तो इसके संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए यह एक कारगर और महत्वपूर्ण कदम होगा अतः कल हम सभी को अपने अपने घर में रहना है और जनता कर्फ्यू को सफल करना है खुद के लिए, समाज के लिए,देश के लिए और स्वयं को,परिवार को,और अपने देश को इस भयंकर वायरस के दुष्प्रभावों से बचाने में अपना सक्रिय योगदान देना है इस देशव्यापी संकट के समय हमारा यह कदम अपनी देशभक्ति की भावना को साबित करने का एक और अवसर है और कर्तव्य भी l

संयमित रहें सुरक्षित रहें
जागरूक रहें जागरूक करें

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More