
जमशेदपुर। टेल्को गुरुद्वारा कमेटी का दूसरी बार निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर विभिन्न सिख संगठनों ने शुक्रवार की शाम सरदार गुरमीत सिंह तोते का अभिनंदन किया।
सभी संगठनों ने गुरु महाराज के प्रति आभार जताया कि उन्होंने दूसरी बार पंथ की सेवा करने का मौका सरदार गुरमीत सिंह तोते को दिया है।
यहां संगत के प्रति भी आभार जताया गया कि उन्होंने एकजुटता दिखाकर एक अच्छा संदेश दिया है।
सभी ने जमशेदपुर के अन्य गुरुद्वारा की संगत से अपील की कि वे भी इसी तरह सर्वसम्मति बनाकर एकता एवं भाईचारा का संदेश समाज में दें।
अभिनंदन करने वालों में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ट्रस्टी रंजीत सिंह, तीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सुरजीत सिंह, मानगो के चेयरमन कुलविन्देर सिंह पान्नू बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर सिंह सोनी, रंगरेटा विकास मंच राजेंद्र सिंह चीमा, दीदार सिंह, कुलवंत सिंह पहलवान, जसपाल सिंह बलजीत सिंह, सरबजीत सिंह, जुगसलाई कमेटी के पूर्व प्रधान ज्योतिंद्र सिंह बब्बू, बारीडीह कमेटी के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह भ्रमरा, पंत के महान कविसर जसवीर सिंह मत्तेवाल, गुरदीप सिंह लाडी, त्रिलोचन सिंह, नौजवान सभा से जसवीर सिंह गिल, दलजीत सिंह आदि शामिल थे।
Comments are closed.