जमशेदपुर।भारतीय जन मोर्चा बर्मामाइंस मंडल के सहसंयोजक राजेश कुमार झा के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कंचननगर और इस्ट प्लांट बस्ती के क्षेत्रीय कमेटी की घोषणा की गई । कंचननगर से मनोज कुमार प्रसाद को संयोजक नारायण थापा, विक्की साह,रूतम कालिंदी,शुभम सिंह,विजय साह और मनीष मिश्रा को सहसंयोजक बनाया गया । वही इस्ट प्लांट बस्ती से प्रदीप कुमार मल्लिक को संयोजक रंजन चौधरी,हीरा लाल झा,अजय कुमार, अमित कुमार गौतम को सहसंयोजक बनाया गया । बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गा राव ने कहा कि भारतीय जन मोर्चा अब सही रूप में समाज के बीच अपना स्थान बना लिया है और क्षेत्रीय कमेटी भाजमो की ताकत है जो जनता के लिए बनाया जा रहा है । जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा राव , राजीव कुमार सिंह, हेमू राव, हरविंदर सिंह ,सुखविंदर सिंह एव स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.