बांसुरी एवं तबले की जुगलबंदी ने मोहा मन

232

रविवार को शास्त्रीय संगीत के “सुबह के राग” के प्रचार प्रसार के लिए “मोर्निंग रागा” शास्त्रीय गायन व वाद्यंत्र” कार्यक्रम वर्ष 2020 के प्रथम कड़ी का आयोजन जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल एवं संकट मोचन संगीत समितीके तत्वाधान में दिवेदी अखाड़ा हनुमान मंदिर , बिष्टुपुर में किया गया I इस अवसर संस्था के सदस्य एवं बाल कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गयी I अनुष्ठान का शुभारंभ सभी कलाकारों के द्वारा बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ की गयी .

पहली प्रस्तुति में बाल कलाकार नबारुण सेन भजन पेश किये उन्होंने गणेश वंदना एवं दुर्गा वंदना पेश किये . तबले पर युवा तबलावादक कार्तिकेय मिश्र से सराहनीय संगत किये I

दूसरी प्रस्तुति में श्रीमती पद्मा झा अपने मखमली आवाज़ में शास्त्रीय गायन पेश किये उन्होंने राग भैरव एइरी एवं अंत में राग पहाड़ी में ठुमरी पेश किये I तबले पर स्वरूप मोइत्रा ने सराहनीय संगत किये .

तीसरी प्रस्तुति में श्रीमती रीता झा सितार वादन वादन पेश किये I अपनी प्रस्तुति में उन्होंने मिया की तोड़ी पेश किये . तबले पर डॉ०पार्थो प्रिय दास ने सरहनीय संगत किये .

चतुर्थ प्रस्तुति में श्री अनिल सिंह शास्त्रीय गायन पेश किये उन्होंने राग अलहिया बिलावल विलंभित एकताल एवं द्रुत तीन ताल में बंदिश पेश किये अंत में होरी ठुमरी पेश किये I तबले पर सौरव लाहिरी ने सरहनीय संगत किये .

कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति में पहली बार मोर्निंग रागा कार्यक्रम में सितार एवं बांसुरी की जुगलबंदी श्री अनिरुद्ध सेन एवं श्री अशोक दास के द्वारा पेश की गयी Iबांसुरी व सितार की जुगलबंदी ने समारोह स्थल पर समा बांध दिया। अनिरुद्ध की सितार , अशोक की मीठी बांसुरी की आवाज़ व अमिताभ सेन के तबले ने दर्शको का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में हारमोनियम पर श्री मनमोहन सिंह ने सराहनीय संगत करेंगे I कार्यक्रम में कूल 3 शास्त्रीय संगीत गायक एवं 9 वाद्ययंत्र कलाकारों ने प्रस्तुति दी I

इस अवसर पर मंदिर प्रांगन श्रोताओं से भरा परा था I कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनिरुद्ध सेन , सुभाष बोस , बिरेन्द्र उपाध्याय , डी०एन उपध्याय , अशोक दास एवं दोनों संस्था के सभी सक्रीय सदस्यों का सहयोग रहा I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More