समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न तकनीकी विभागों की समन्वय बैठक संपन्न हुई। जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार के उद्देश्य से किए जा रहे अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिसके समाधान हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में आज संबंधित विभागों की समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिन एजेंसी द्वारा अंडरग्राउंड केबल का कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा अन्य विभागों के साथ बिना समन्वय स्थापित कर कार्य का निष्पादन किया जा रहा है जिससे अन्य विभागों द्वारा पूर्व में किए गए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन और केबलिंग को लेकर दिन समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिससे आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह पहले वर्क प्लान बनाकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जुस्को एवं एनएचएआई को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं संबंधित विभाग द्वारा 2 दिन के अंदर वर्क प्लान का अध्ययन कर विद्युत विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्य प्रारंभ करने से पहले संबंधित विभाग के प्रतिनिधि को सूचित करें उसके पश्चात ही कार्य करें जिससे अन्य विभाग को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं उपायुक्त द्वारा तीनों नगर निकाय के पदाधिकारियों को अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य के संपादन का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त ने तीनों निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करें एवं अपने नेतृत्व में संबंधित विभागों की समन्वय बैठक कर समस्याओं का निष्पादन करें जिससे आए दिन लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाया जा सके। बैठक में अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था), तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, बीएसएनएल के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.