
जमशेदपुर,रवि कुमार झा,21 जुलाई
झारखण्ड में स्थानिय निती की घोषणा के बगैर सरकार के द्वारा शिक्षक नियुक्ती के प्रकिया शुरु होने के मामला दिन पर दिन तुल पकङता जा रहा है।इस मामले को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यलय में झाऱखण्ड नव निर्माण सेना के नेतृत्व के एक दिवसीय धरना दिया गया ।और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया । ज्ञापन के माध्यम सें कहा गया है कि प्रस्तावित स्थानीयता निती को कैबिनट से पारत किए वगैर शिक्षक नियुक्ति प्रकिया शुऱु किए जाने के झारखण्ड के आदिवासी मूलासिये को शिक्षक नियुक्ति में रोजगार के अवसर से वंचित कर पूर्ण रुप से बाहरी तत्वो को झारखंण्ड में घुसपैठ कराने के सरकार के द्वारा मौका दिया जा रहा है ।इससे राज्य का माहैल एक बार फिर खराब हो सकता हैं।इसके अलावे सरकार को कहा गया है कि इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है और कई उपाय भी सुझाए गए हैं।जिसमे कहा गया है कि जो युवक खतियानधारी है उनको शिक्षक नियुक्ती में पहले मौका दिया जाए।शिक्षको की नियुक्ती जिलावार होने चाहिए।पारा शिक्षक में भी स्थानिय लोगो को ही मौका मिलना चाहिए. इस प्रकार की गलती पुर्व में राज्य सरकार के द्वारा की गई थी ।
नव निर्मीण सेना के लोगो ने कहा है कि अगर इस मामले में राज्य सरकार गंभीरता से नही लेती है तो नव निर्माण सेना इस मामले को लेकर सङक पर उतरेगी।और जोरदार अंदोलन करेगी।
Comments are closed.