
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,21 जुलाई
जमशेदपुर मे लगातार दो दिन से हो रहे बारिश के कारण जमशेदपुर होकर बहनेवाली नदियो का जलस्तर बढ गया है ।वही ओड्सा से व्यंगबिल डैम को दो फाटक खोले जाने से खरखाई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढने लगा है वही नदी के जलस्तर बढने से जिला प्रशासन ने निचले ईलाको मे रहनेवाले लोगो को सचेत रहने कह दिया गया ।देर शाम तक नदियो के निचले इलाको मे बागबेङा,समेत कई इलाको मे बाढ का पानी घुस गया हैं।
इस संब में जमशेदपुर के डीडीसी गणेश कुमार ने कहा है कि जमशेदपुर मे लगातार हो रहे है बारिश और ओडीसा के व्यंगबिल डैम के दो फाटक खोले जाने के कारण जमशेदपुर के खरखाई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ गया है गणेश कुमार के अनुसार खऱखाई नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से उपर बह रही है ।खरखाई का जलस्तर 1.29 होना चाहिए जबकि फिलहाल जलस्तर 1.30 पर है वही स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 1.21 नही पहुंच पाया है अभी 1.18 में बह रही है।उन्होने कहा कि जमशेदपुर जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए पुरी तरह तैयार है और सारे निचले इलाको मे रहने वाले लोगो को सचेत कर दिया गया है। जिला प्रशासन हर स्थिती से निपटने को तैयार है।
Comments are closed.