संवाददाता.जमशेदपुर,24 अगस्त


मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर के संयोजन में आभूषण ज्वेलरी द्वारा प्रायोजित नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र में आज 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान तथा राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से आयोजित होने वाला यह 361वां नेत्र शिविर हमेशा की तरह यहां राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, बागबेड़ा में आयोजित हुआ। जिसे मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर के संयोजन में आयोजित किया गया था। नेत्र शिविरे का उद्घाटन मारवाड़ी महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वीरबाला कांसलीवाल एवं सचिव श्रीमती संतोष षोडानी द्वारा किया गया, जिसके पश्चात नेत्र जांच हुआ तथा आज नेत्र जांच में से चुने गये 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंश प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। कल नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोली जायेगी तथा चिकित्सकों की टीम द्वारा उनकी जांच कर उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा अतिथियों द्वारा प्रदान कर विदा किया जायेगा। इस शिविर के पश्चात रेड क्रॉस के 362वां नेत्र शिविर 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक जाने माने समाजसेवी स्व. रामेश्वरलाल जीजमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर के संयोजन में आभूषण ज्वेलरी द्वारा प्रायोजित नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र में आज 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान तथा राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से आयोजित होने वाला यह 361वां नेत्र शिविर हमेशा की तरह यहां राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, बागबेड़ा में आयोजित हुआ। जिसे मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर के संयोजन में आयोजित किया गया था। नेत्र शिविरे का उद्घाटन मारवाड़ी महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वीरबाला कांसलीवाल एवं सचिव श्रीमती संतोष षोडानी द्वारा किया गया, जिसके पश्चात नेत्र जांच हुआ तथा आज नेत्र जांच में से चुने गये 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंश प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। कल नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोली जायेगी तथा चिकित्सकों की टीम द्वारा उनकी जांच कर उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा अतिथियों द्वारा प्रदान कर विदा किया जायेगा। इस शिविर के पश्चात रेड क्रॉस के 362वां नेत्र शिविर 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक जाने माने समाजसेवी स्व. रामेश्वरलाल जी आगीवाल के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। जिसमें 30 अगस्त को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में की जायेगी तथा चुने हुए नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 31 अगस्त को किया जायेगा। आगीवाल के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। जिसमें 30 अगस्त को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच बागबेड़ा थाना चैक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में की जायेगी तथा चुने हुए नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 31 अगस्त को किया जायेगा।