
संवाददाता,जमशेदपुर,02 फरवरी

बर्मामाइंस थाना एरिया स्थित सेवाश्रम बस्ती निवासी बुजूर्ग महिला विलासी गोप की पास ही की मुस्लिम बस्ती की कुछ महिलाओं ने जमकर पिटायी कर दी. इसके अलावा उसके फैमिली मेंबर्स के साथ भी मारपीट की गई और सोने के चेन की छिनतई कर ली गई. इसके बाद महिला ने कुछ सहयोगियों के साथ एसएसपी का मांग पत्र देकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की.
घटना के संबंध में विलासी गोप ने बताया कि पास ही की मुस्लिम बस्ती की कुछ महिलाएं अंगूरी, सोनी, बेबी, शहनाज के अलावा मो. बंटी, मो. खालिफ व मो. सईद उसके घर पहुंचे व उसके साथ ही घर के अन्य लोगों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं घर के बाहर काम से लौट रही रही उनकी भतीजी को घेर कर पीटा गया. बीच-बचाव करने पर उन्हें भी हॉकी स्टिक से पीटा गया. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद सभी एसएसपी ऑफिस पहुंचे व मांग पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की.