
जमशेदपुर।

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर से एक महिला ने पति ने छोड दिए जाने से नाराज हो कर फिनाईल पी कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही पुलिस बीमार महिला से पुछताछ कर पुरे मामले की जानकारी ली।
महिला के मुताबिक उसका नाम रीता कुशवाहा और हरहरगुट्टू की रहने वाली बताई। उसने बताया कि वह काशीडीह के रहनेवाले उत्तम कुमार पाण्डेय से प्रेम विवाह किया है। तीन दिन पहले मे उसके साथ भाग कर पटना मे शादी कर ली । शादी के पश्चात उसने मुझे जमशेदपुर वापस जाने को कहा । उसने मुझे बस में अकेले बैठा कर जमशेदपुर भेज दिया। वहां मै अपने पति के कहने के मुताबिक सीधे सीतारामडेरा स्थित देवनगर उसके नाना के घर पहुची। लेकिन लड़के नाना ने मुझे रखने से इनकार कर दिया। इसकारण उसने गुस्से में वहा रखी फिनाईल पी कर आत्महत्या करने की कोशीश की।माहिल ने साफ तौर पर कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।