जमशेदपुर -भुइयाडीह में निःशुल्क जांच शिविर में 500 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच

96

समस्याओं से अवगत हुए सरयू राय
जमशेदपुर। रविवार को सामाजिक संस्था प्रयास एक कदम की तरफ से भुइयाडीह के लाल पट्टा कालिंदी भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 रोगियों की ब्लड टेस्ट, प्रेशर टेस्ट और आई टेस्ट की जांच की गयी। इसमें छह रोगियों को मोतियाबिंद था, जिसका निःशुल्क ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया गया। इसमें पुर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर सुमन जैन, डॉक्टर सद्दाम हसन का पूरा सहयोग मिला। डाक्टरों की टीम द्धारा कोरोना वायरस के बचाव के बारे में भी जानकारियां दी गई।
इससे पहले शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने दीप प्रजजवलित कर किया। विधायक सरयू राय ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए जनहित के कार्यो में अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने की बात भी कही। स्वास्थ्य जांच कीाने आये लोगों से भी सरयू राय मिले और स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए तथा जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। संस्था के लोगों द्धारा मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
शिविर को सफल बनाने में रेणु शर्मा, पूजा अग्रवाल, मंजू राव, सुष्मिता, वंदना, रजनीश पांडेय, मनोज उज्जैन, अभिषेक शर्मा, सोनाली मैती, मनीष राज, रमेश नाग, विक्की कुमार यादव, किशोर सिंह, संतोष, प्रेम नाथ, बंटी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More