
दरबार हॉल को वातानुकूल बनाएंगे
जमशेदपुर: सरदार गुरमीत सिंह तोते दूसरी बार टेल्को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं। तीन सदस्यीय चुनाव कमेटी ने शुक्रवार को गुरु दरबार में संगत के बीच सरदार गुरमीत सिंह तोते को अगले तीन साल के लिए चुने जाने की घोषणा की।संगत ने सिखी जयकारा, बोले सो निहाल सत श्री अकाल, लगाकर इसकी संपुष्टि की। उन्हें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार हरनेक सिंह अकाली दल के पूर्व प्रधान राम किशन सिंह, तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, चुनाव कमेटी एवं अन्य ने माला पहनाकर बधाई दी।
इससे पहले गुरु दरबार में प्रधान गुरमीत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति शुकराना तथा संगत के प्रति आभार जताया कि पिछले तीन साल में लंगर हॉल में टाइल्स लगवाएं, स्कूल के बच्चों के लिए बड़ा खेल का मैदान टाटा मोटर्स प्रबंधन से आग्रह कर प्राप्त किया, हाइड्रोलिक युक्त निशान साहब गुरुद्वारा परिसर में लगाया, डियोढ़धि से गुरु दरबार तक छज्जा का निर्माण करवाया, लंगर के लिए खुली जगह में और व्यवस्था की।प्रधान के अनुसार यह सारा कुछ संगत के सहयोग से ही हुआ है और आगे भी वे संगत को ही लेकर चलेंगे।
संगत के सहयोग से गुरु दरबार हॉल को अगले तीन साल के भीतर वातानुकूल बना दिया जाएगा।यहां यह भी बताना उचित होगा कि 8 मार्च 9 मार्च एवं 10 मार्च को नामांकन के लिए आवेदन लिए जाने थे और ग्यारह मार्च को नामांकन की जांच तथा बारह को नाम वापसी थी।निवर्तमान प्रधान गुरमीत सिंह तोते के अलावा किसी ने नामांकन प्रपत्र ही दाखिल नहीं किया।तो चुनाव कमेटी ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया।चुनाव कमेटी में सरदार सुखदेव सिंह ग्रेवाल सरदार हीरा सिंह कलसी एवं सरदार बलविंदर सिंह भिंडर थे।
शुक्रवार को अवतार सिंह संधू, जस्सा सिंह , कलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्म सिंह, संतोष सिंह पन्नू , मनजीत सिंह , संतोख सिंह, अमरीक सिंह, कुलदीप सिंह टेल्को, कुलदीप सिंह बिरसानगर, स्त्री सत्संग सभा की अमरजीत कौर जसवीर कौर पलविंदर कौर सुखदेव कौर सुरजीत कौर कुलदीप कौर रविंदर कौर बलविंदर कौर नरिंदर कौर लखविंदर कौर सविंदर कौर मनजीत कौर अमृतपाल कौर विद्या कौर, दमनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह सोहल, अमरीक सिंह सोहल, हरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, निरंजन सिंह , सतनाम सिंह, सुखदीप सिंह, दविंदर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.