जमशेदपुर में तैलिक साहू महासभा का चुनाव कराने की मांग | Bihar Jharkhand News Network

जमशेदपुर में तैलिक साहू महासभा का चुनाव कराने की मांग

0 112
AD POST
महिला प्रदेश अध्यक्ष बनी अंबा प्रसाद
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का पूर्वी सिंहभूम जिला में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं, क्योंकि पूर्व कमेटी के लोगों ने समाज के लोगों को उलझा कर रख दिया हैं। पिछले 8-9 महीना से समाज का कोई जिला अध्यक्ष नहीं है। जिले में समाज की कमिटी खंड खंड में बटी हुई है। ये बातें अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष के लिए प्रयासरत राकेश साहू ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर से मिलकर कही। रविवार 21 जुलाई को रांची में आयोजित हुई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राकेश साहू ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर को अनुरोध पत्र सौंपकर समाज को एक सूत्र में बांधकर चलाने के लिए चुनाव कराना जरूरी बताया। साथ ही यह भी जानकारी दी कि चुनाव कराने के लिए तैलिक साहू महासभा का जिले में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया था। समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा हैं। कोई मीटिंग नहीं हो नहीं पा रहा है जिससे समाज दिन पर दिन कमजोर होते जा रहा है। समाज का संगठन मजबूत करने के लिए सही प्रक्रिया से चुनाव कराना अतिआवश्यक हैं। जमशेदपुर से कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वाले में द्वारिका प्रसाद, बलराम प्रसाद साहू, गोपाल साहू, सत्यनारायण साहू एवं रूपलाल साहू आदि शामिल थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व विधायक योगेंद्र साहू की बेटी अंबा प्रसाद को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के महिला कमिटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। महिला कमिटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू ने अंबा प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी हैं। राकेश साहू ने फूलों का गुलदस्ता देकर अंबा प्रसाद को बधाई दी।
Attachments area
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More