चाईबासा -राज्य के पत्रकारों को मिले पेंशन और आवास-प्रीतम भाटिया | Bihar Jharkhand News Network

चाईबासा -राज्य के पत्रकारों को मिले पेंशन और आवास-प्रीतम भाटिया

0 90
AD POST

प्रमंडल स्तर पर भी पत्रकारों की मदद करूंगा-कोल्हान आयुक्त
चाईबासा। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एशोसिएशन की प्रमंडल स्तरीय बैठक प.सिहंभूम के चाईबासा परिसदन में रखी गई थी. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहां की राज्यों की तर्ज पर पत्रकारों को भी झारखंड में पेंशन योजना जल्द लागू होगी इसके लिए कमेटी बना दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक्रीडिटेशन कार्ड भी जल्द ही न्यूज़ पोर्टल और मासिक पत्र पत्रिका से जुड़े पत्रकारों को जारी होंगे इस दिशा में एसोसिएशन का प्रयास जारी है उन्होंने कहा कि राज्य में पत्रकारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए भी एसोसिएशन प्रयासरत है और उम्मीद है कि जल्दी आयुष्मान योजना सभी पत्रकारों को सपरिवार जोड़ा जाएगा बैठक के बाद कोल्हान आयुक्त को एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पत्रकार की समय कुछ मांग और सुझाव भी दिए गए मांग पत्र पढ़ने के बाद आयुक्त विजय सिंह ने पत्रकारहित प्रमंडल स्तर पर भी मदद करने का आश्वासन दिया . ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार /झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश महासचिव सुनील पांडे,कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष शंकर गुप्ता, कोल्हान प्रभारी अमित मिश्रा , उपाध्यक्ष गोविंद पाठक, सचिव राजेश अग्रवाल ,महासचिव रासबिहारी मंडल, जमशेदपुर शहरी ज़िला अध्यक्ष मनोज कुमार,अनिरुद्ध महतो, रविकांत गोप, समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.वहीं एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि दूसरे राज्यों के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकारों की हितों की रक्षा की जानी चाहिए जिसके लिए वे अपनी मांग झारखंड सरकार के समक्ष रखते आ रहें है। बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील पांडे ने कहा कि एसोसिएशन जल्दी संथाल के दौरे पर जाएगी जहां राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर देवघर और बासुकिनाथ धाम में बोले बाबा से याचना की जाएगी. एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों को मिलने वाली कुछ सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर है और इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे.

AD POST

एसोसिएशन के कोल्हान अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि प.सिहंभूम में शहरी ज़िला व ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष बनाने समेत कमिटी विस्तार पर के लिए बहुत जल्द चाईबासा में बैठक आयोजित की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More